दुमकाः दुमका विधायक बसंस सोरेन ने विधायक निधि से दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मसलिया और दुमका प्रखंड के लिए एक-एक एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की. सप्ताह भर में दोनों प्रखंडों को एंबुलेंस उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है.
दुमका विधायक बसंत सोरेन ने MLA फंड से दी दो एंबुलेंस, नप को शहर को साफ-सुथरा रखने का दिया निर्देश - दुमका विधायक बसंत सोरेन
दुमका में कोरोना की स्थिति को लेकर शासन-प्रशासन लगातार कोशिश में है. जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका विधायक बसंत सोरेन ने अपने विधायक फंड से दो एंबुलेंस दिया है.
इसे भी पढ़ें- 'भारत सरकार' की गाड़ी में निकाली बारात, दूल्हे का कटा चालान
इसके साथ ही शुक्रवार को विधायक ने जब अधिकारियों के साथ बैठक की तो यह बात सामने आई थी. जिला में मौजूद 5 एंबुलेंस दो खराब हो चुके हैं. विधायक ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेरे खर्च पर दोनों एंबुलेंस को जल्द दुरुस्त कर जनता की सेवा में लगाई जाए.
नप पदाधिकारी को दिया निर्देश
बसंत सोरेन ने दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को निर्देश दिया कि पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी वार्ड में सभी मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य हो. किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना काल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.