दुमका:झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दुमका पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लगातार ईडी की कार्रवाई हो रही है, उससे डिप्रेशन होता है, उन्होंने ये भी रहा कि इससे सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है (Dumka Minister Alamgir Alam ). काम की क्षमता प्रभावित होती है, लेकिन जनता ने जो हमें आशीर्वाद दिया है, उनके लिए काम करना है और महागठबंधन की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
ईडी की कार्रवाई से सरकार को कोई खतरा नहीं, लेकिन होता है डिप्रेशन: आलमगीर आलम
मंत्री आलमगीर आलम पर बीजेपी टेंडर मैनेज करने का आरोप लगा रही है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनके 20 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने कभी टेंडर मैनेज करने के लिए फोन नहीं किया. यही नहीं उन्होंने हाल के दिनों में हो रही ईडी की कार्रवाई पर कहा कि इससे सरकार को कोई खतरा नहीं है, हालांकि इससे डिप्रेशन होता है और कार्य क्षमता प्रभावित होती है (Dumka Minister Alamgir Alam).
ये भी पढ़ें:मंत्री आलमगीर आलम का केंद्र पर आरोप, कहा- सौ करोड़ पर काटती है, 36सौ करोड़ बकाया वालों की जारी रहती है बिजली
टेंडर मैनेज करने के सवाल पर दी प्रतिक्रिया:मंत्री आलमगीर आलम ने जोर देकर कहा कि मुझ पर जो टेंडर मैनेज करने के लिए फोन पर बातचीत करने का आरोप लगाया जाता है. उन्होंने इस आरोप को सरासर बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनके 20 साल के राजनीतिक कैरियर में किसी को टेंडर संबंधित कार्य को लेकर फोन नहीं किया.
भाजपा के इस्तीफा मांगे जाने पर भी दी प्रतिक्रिया:मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है, उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. अगर कोई आरोप लगा देता है तो उससे यह साबित नहीं हो जाता कि उन्होंने गलती की है. आलमगील आलम ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उस वक्त तय करूंगा कि क्या करना है.