दुमका: डीएमसीएच के आईसीयू के एक कोने में वेंटिलेटर कबाड़ की तरह पड़ा हुआ है. इस संबंध में जब हमने डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. रवींद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर तो है पर इसे चलाने वाले तकनीशियन नहीं हैं. इस वजह से इसका इस्तेमाल नहीं होता.
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वेंटिलेटर बेकार, टेक्नीशियन के अभाव में आज तक नहीं हुआ इस्तेमाल - Dumka Medical College Hospital
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है. दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्षों पहले वेंटिलेटर का क्रय किया गया, लेकिन आज तक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ.
दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल
साथ ही उन्होंने बताया कि अगर ऐसा कोई मरीज आ जाता है, जिसे वेंटिलेटर की आवश्यकता है तो हम उन्हें रेफर कर देते हैं. डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने यह भी बताया कि इसका संचालन एनेस्थिस्ट के जरिये किया जाता है, और वो हमारे अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं. हमने स्वास्थ्य विभाग को एनेस्थिस्ट की पोस्टिंग के लिए पत्राचार किया है.