दुमकाः केंद्रीय कारा दुमका में हत्या मामले में सजायाफ्ता कैदी की दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक कैदी चुन्नू राजवाड़ (60) साहिबगंज जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के सकरभंगा गांव का रहने वाला था. हत्या के एक मामले में कैदी दुमका के केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
Dumka News: दुमका केंद्रीय कारा के कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा - कैदी की मौत हो गई
दुमका जेल के एक कैदी की मौत हो गई है. लंबे समय से कैदी बीमार था और उसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. हालांकि कैदी को कौन सी बीमारी थी इसका अब तक पता नहीं चल सका है. जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Published : Aug 23, 2023, 7:58 PM IST
हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदीःदुमका केंद्रीय कारा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कैदी चुन्नू को पांच साल पहले साहिबगंज की अदालत ने हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. कैदी को दुमका सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था. जहां वह अक्सर बीमार रहता था. तीन दिन पूर्व रविवार को दुमका जेल प्रशासन ने कैदी को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था. बंदी का अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को कैदी की मौत हो गई.
जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के किया सुपुर्दःवहीं घटना की खबर मिलने पर साहिबगंज से कैदी के परिजन दुमका पहुंच गए. दुमका केंद्रीय कारा प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद डेडबॉडी को परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में दुमका केंद्रीय कारा अधीक्षक एस चौधरी ने बताया कि कैदी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. जेल में कैदी का इलाज किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से पीजेएमसीएच अस्पताल में बंदी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.