दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलपुर और मचला गांव में अवैध रूप से चल रहे आरा मिलों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दुमका के डीएफओ अभिरूप सिन्हा (Dumka DFO Abhirup Sinha) के नेतृत्व में इन मिलों पर छापेमारी की गई, जहां अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान मिल से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त कर ली गई लेकिन, मिल मालिक और उसके सहयोगी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.
दुमका वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध लकड़ी मिल को किया धराशायी - ETV Jharkhand
दुमका वन विभाग टीम ने जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना के गांवों में अवैध रूप से चल रहे लकड़ी मिल पर बड़ी कार्रवाई की. दुमका डीएफओ अभिरूप सिन्हा के नेतृत्व में जिला टीम ने यह कर्रवाई की और अवैध रूप से चल रहे मिलों को ध्वस्त कर दिया लेकिन, मिल मालिक और सहयोगी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें:साहिबगंज में BJP नेता के खदान पर छापेमारी, दस से अधिक वाहन जब्त
लकड़ी माफियाओं में हड़कंप:जरमुंडी प्रखंड के लकड़ी माफिया अवैध रूप से वृक्षों को काटते हैं और सुदूर निर्जन स्थानों पर अवैध रूप से लकड़ी मिल का संचालन करते हैं. डीएफओ की ओर से की गई इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अभी भी जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में माफियाओं द्वारा अवैध रूप से लकड़ी मिल का संचालन किया जा रहा है लेकिन, स्थानीय प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. क्षेत्र में कई गाछकटवा गिरोह सक्रिय है जो दिन के उजाले में पेड़ काटता हैं और रात के अंधेरे में लकड़ी का अवैध रूप से धुलाई कर अवैध आरा मिल में पहुंचाया करते हैं.