झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव सिंह की कोरोना से मौत - Phoolo Jhano Medical College and Hospital Dumka

कोरोना वायरस महामारी ने इस देश को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल के जाने माने चिकित्सक डॉ राजीव सिंह की कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि हाल फिलहाल में बड़ी संख्या में जाने-पहचाने लोगों के निधन की खबर आई है.

Dumka Doctor rajeev singh Dies Due to Corona
दुमका अस्पताल

By

Published : Apr 28, 2021, 8:00 PM IST

दुमका:कोरोना वायरस महामारी ने देश को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. रोजाना आते आंकड़े इस संकट की भयावहता बयां कर रहे हैं. बुधवार को दुमका के लिए एक और दुखद मिली. फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव सिंह की कोरोना से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में थे इलाजरत

देश में रोज कोरोना से होनी वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना से हो रही हर एक मौत दुखद है. हाल फिलहाल में बड़ी संख्या में जाने-पहचाने लोगों के निधन की खबर आई है. कई सालों से फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे डॉ राजीव सिंह कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार ने दी.

मृदुभाषी और कुशल व्यवहार के धनी थे डॉ राजीव
डॉ राजीव कुमार पिछले कई वर्षों से दुमका में पदास्थापित थे. पहले वे सदर अस्पताल में कार्यरत थे, बाद में जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल काम करना शुरू किया तो वे उसमें उन्होंने अपनी सेवा दी. उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग ही नहीं दुमकावासी भी काफी मर्माहत हैं. वे काफी लोकप्रिय थे, उनका कुशल व्यवहार ही लोगों की तकलीफ काफी हद तक दूर कर देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details