झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: बाबा बासुकीनाथ के होंगे ऑनलाइन दर्शन, प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं - दुमका में सावन की तैयारी शुरू

देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले पर सरकार ने रोक लगा दी है. इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने सावन महीने में भक्तों को बाबा का ऑनलइन दर्शन कराने का आदेश दिया है. दुमका जिला प्रशासन भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने के लिए पूरी तैयारी में लगी हुई है.

Dumka district administration started preparing for  online vist of Baba Basukinath
ऑनलाइन होगा बाबा बासुकीनाथ का दर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 6:00 PM IST

दुमका: झारखंड हाई कोर्ट ने यह निर्णय लिया है कि सावन महीने में शिव भक्तों को बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराया जाएगा. इस संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि सरकार और पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेले को लेकर कई बैठकें की हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऑनलाइन दर्शन को लेकर सरकार अच्छी व्यवस्था करेगी.ऑनलाइन मामला आईटी और कनेक्टिविटी से जुड़ा है इन सब तथ्यों का पुख्ता ध्यान रखा जाएगा.

जानकारी देती उपायुक्त
बाबा के ऑनलाइन दर्शन को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ने बताया कि मामला कोर्ट में था और अब ऑनलाइन दर्शन कराने का आदेश आ गया है, तो विभाग से बात कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भक्तों को बेहतर तरीके से बाबा का ऑनलाइन दर्शन हो.

इसे भी पढे़ं:-बासुकीनाथ मंदिर में इस बार नहीं लगेगा श्रावणी मेला, मंदिर पर आश्रित पंडा और दुकानदारों में छाई मायूसी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि सावन महीने में भक्तों को बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराया जाए. इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details