झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: भूटान में फंसे 40 मजदूरों की जिला प्रशासन ने कराई घर वापसी, अब भी 80-90 मजदूर वहां हैं मौजूद - भूटान में फंसे 40 मजदूर पहुंचे दुमका

दुमका में झारखंड के लगभग 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे, जो लगातार जिला प्रशासन से घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे थे. जिला प्रशासन ने पहल कर पहले बैच में 40 मजदूरों की घर वापसी कराई है. अब भी भूटान में लगभग 80-90 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाया जाएगा.

Dumka district administration brought back 40 workers trapped in Bhutan
जानकारी देती जिला उपायुक्त

By

Published : Jul 1, 2020, 9:42 PM IST

दुमका: कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के मजदूरों, छात्रों और कामकारों को झारखंड सरकार लगातार वापस ला रही है. दुमका जिले का भूटान में 100 से अधिक मजदूर फंसा हुआ है, जिसमें जिला प्रशासन ने 40 मजदूरों की घर वापसी कराई है. ये सभी मजदूर दुमका के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.

देखें पूरी खबर
भूटान से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत को बताया कि यह सभी लोग मजदूरी करने भूटान गए हुए थे, वह पिछले कुछ दिनों से लगातार दुमका जिला प्रशासन से कांटेक्ट कर घर वापसी कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में 40 लोगों को लाया गया है, 80-90 लोग अभी भी वहां पर हैं, उनको भी वापस लाया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि भूटान से जिन लोगों को लाया गया है, उन सभी को महिला पॉलिटेक्निक में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:-ETV BHARAT IMPACT: जर्जर सड़क और पुलों को लेकर डीसी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ की बैठक

आपको बता दें कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में झारखंड के लाखों मजदूर दूसरे देशों और प्रदेशों में फंसे हुए थे, जिन्हें झारखंड सरकार ने पहल कर वापस बुला लिया है, हालांकि अभी भी कुछ मजदूर बाहर फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने का प्रयास जारी है. दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के मजदूरों को सबसे पहले झारखंड सरकार ने ही ट्रेन के माध्यम से वापस लाया था. विदेशों में फंसे मजदूरों को फ्लाइट के जरिये सबसे पहले झारखंड सरकार ने ही वापस लाया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details