दुमका: कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के मजदूरों, छात्रों और कामकारों को झारखंड सरकार लगातार वापस ला रही है. दुमका जिले का भूटान में 100 से अधिक मजदूर फंसा हुआ है, जिसमें जिला प्रशासन ने 40 मजदूरों की घर वापसी कराई है. ये सभी मजदूर दुमका के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.
दुमका: भूटान में फंसे 40 मजदूरों की जिला प्रशासन ने कराई घर वापसी, अब भी 80-90 मजदूर वहां हैं मौजूद - भूटान में फंसे 40 मजदूर पहुंचे दुमका
दुमका में झारखंड के लगभग 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे, जो लगातार जिला प्रशासन से घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे थे. जिला प्रशासन ने पहल कर पहले बैच में 40 मजदूरों की घर वापसी कराई है. अब भी भूटान में लगभग 80-90 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:-ETV BHARAT IMPACT: जर्जर सड़क और पुलों को लेकर डीसी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ की बैठक
आपको बता दें कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में झारखंड के लाखों मजदूर दूसरे देशों और प्रदेशों में फंसे हुए थे, जिन्हें झारखंड सरकार ने पहल कर वापस बुला लिया है, हालांकि अभी भी कुछ मजदूर बाहर फंसे हुए हैं, जिन्हें लाने का प्रयास जारी है. दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड के मजदूरों को सबसे पहले झारखंड सरकार ने ही ट्रेन के माध्यम से वापस लाया था. विदेशों में फंसे मजदूरों को फ्लाइट के जरिये सबसे पहले झारखंड सरकार ने ही वापस लाया था.