झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हादसों को दावत दे रहा दुमका-देवघर मुख्य मार्ग, जगह-जगह हैं बड़े-बड़े गड्ढे - हादसे का डर

दुमका-देवघर मार्ग (Dumka-Deoghar Road) की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात आते ही सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आए दिन हादसे भी होते रहते हैं.

ETV Bharat
जर्जर सड़क

By

Published : Jun 30, 2021, 3:14 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 7:36 AM IST

दुमका:देवघर-दुमका मुख्य मार्ग (Dumka-Deoghar Road) NH-114A काफी व्यस्त माना जाता है. इस सड़क से होकर सैकड़ों वाहन रोजाना गुजरते हैं. वर्तमान समय में इस सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आए दिन इस सड़क के गड्ढों के कारण हादसे होते रहते हैं.


इसे भी पढे़ं: नजर-ए-इनायत के इंतजार में बिछी सड़कें! बारिश में हालात बद से बदतर



झारखंड की उपराजधानी दुमका से होकर गुजरने वाले NH-114A की हालत काफी खराब हो गई है. जरमुंडी और जामा प्रखंड क्षेत्र में इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. बरसात के समय में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर



स्टेट हाईवे की भी हालत जर्जर
एनएच के साथ-साथ जामा प्रखंड को जरमुंडी प्रखंड से जोड़ने वाले कैराबनी-बासुकीनाथ पथ जो स्टेट हाईवे है, वह भी पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आने लगे हैं, जिसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में हमेशा हादसे का डर लगा रहता है.


इसे भी पढे़ं: दुमकाः शहर की सड़कें तालाब में तब्दील, आना-जाना बना लोगों के लिए मुसीबत


सड़क की मरम्मत की मांग
बदहाल सड़कों की वजह से राहगीरों और स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है, कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने सरकार से जल्द इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है.

क्या कहती हैं उपायुक्त
जर्जर सड़क को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की, तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य काफी प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब इन जर्जर सड़कों को सूचीबद्ध कर लिया गया है और जल्द ही जो भी सड़क जर्जर हैं, उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि आवागमन में कोई परेशानी ना हो.

Last Updated : Jun 30, 2021, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details