दुमका: जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा पंचायत के बहिगा गांव में बीच सड़क पर कीचड़ और गड्ढा होने की शिकायत की गई. इससे आम लोगों को हर दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी की शिकायत ट्विटर पर की गई. जिसके बाद विधायक सीता सोरेन और उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसे गंभीरता लिया और जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया.
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव जांच करने बहिंगा गांव पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया शिकायतकर्ता युवक ने बहुत ही पुराना फोटो ट्वीटर मे अपलोड किया है. शिकायत वाली जगह पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला.
जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि यह सड़क चार महीना पहले ही सड़क का काम पंचायत सचिव और मुखिया के माध्यम से हो चुका है. इस दौरान अंचल अधिकारी सुनील कुमार, पंचायत सचिव उज्वल कुमार मिश्र, कनीय अभियंता संतोष कुमार, मुखिया हेमलाल सोरेन मौजूद रहे.