झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ट्विटर पर मिली शिकायत पर MLA और DC ने लिया संज्ञान, BDO को दिए निर्देश - Shabby road of Dumka

ट्विटर पर मिली शिकायत पर उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव जांच करने बहिंगा गांव पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया शिकायतकर्ता युवक ने बहुत ही पुराना फोटो ट्वीटर में अपलोड किया है. शिकायत वाली जगह पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

Dumka dc take action on bad condition of road in bahinga village
BDO को दिए निर्देश

By

Published : Sep 8, 2020, 5:32 PM IST

दुमका: जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा पंचायत के बहिगा गांव में बीच सड़क पर कीचड़ और गड्ढा होने की शिकायत की गई. इससे आम लोगों को हर दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी की शिकायत ट्विटर पर की गई. जिसके बाद विधायक सीता सोरेन और उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसे गंभीरता लिया और जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया.

ट्वीट

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव जांच करने बहिंगा गांव पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया शिकायतकर्ता युवक ने बहुत ही पुराना फोटो ट्वीटर मे अपलोड किया है. शिकायत वाली जगह पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि यह सड़क चार महीना पहले ही सड़क का काम पंचायत सचिव और मुखिया के माध्यम से हो चुका है. इस दौरान अंचल अधिकारी सुनील कुमार, पंचायत सचिव उज्वल कुमार मिश्र, कनीय अभियंता संतोष कुमार, मुखिया हेमलाल सोरेन मौजूद रहे.

पढ़ें:दुमकाः SBI घोटाले में 5 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन, जांच करने पहुंचे एसपी अंबर लकड़ा

बता दें, शिकायतकर्ता युवक ने ट्वीट कर लिखा- 'दीदी ये रोड भी देखें, यह पथ दुमका जिला के जामा प्रखंड के बहिंगा गांव का है तस्वीर से ही पथ की स्थिति स्पष्ट है. आए दिन लोग गिरकर घायल होते रहते हैं. उक्त गांव के सभी लोग दुमका जाने में बहुत दिक्कत होती हैं व कीचड़ रोड का प्रयोग करते है.'

इस पर विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- 'जामा प्रखंड के बहिंगा गांव में बरसात के कारण सड़क की दयनीय स्थिति हो चुकी है कृपया @DumkaDcसंज्ञान लें. जामा विधानसभा की जनता से मेरा वादा है, विधायक निधि के शुरू होते ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र के सभी कच्ची एवं जर्जर सड़कों को पक्कीकरण कर युद्धस्तर पर ठीक किया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details