दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला कंट्रोल रूम से व्यवस्था की मॉनिटरिंग (DC monitoring from control room) कर रहे हैं. उनका कहना है कि भक्तों को सुविधा देना उन्हें सुगमता पूर्वक जलार्पण कराना ही जिला प्रशासन का लक्ष्य है. इसके साथ ही डीसी सीसीटीवी के जरिए पूरे मंदिर परिसर की निगरानी (monitoring of Basukinath temple) कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका के बासकीनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, अर्घा से हो रहा जलाभिषेक
सावन की पहली सोमवारी को लेकर दुमका के बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. जो भक्त देवघर बाबाधाम में पूजा कर रहे हैं वो सीधे बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में दुमका जिला प्रशासन भक्तों को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने में जुटा है. इसको लेकर जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला खुद व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बासुकीनाथ मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम से देर रात से ही पूरे मेला परिसर पर नजर बनाए हुए हैं. इस कंट्रोल रूम में कई सीसीटीवी लगाए गए हैं, जहां से सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया जा रहा है.
बासुकीनाथ मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे डीसी की ईटीवी भारत से खास बातचीतः दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला (Dumka DC Ravi Shankar Shukla) ने रविवार रात से ही बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर व्यवस्था की कमान संभाल लिया है. उन्होंने बताया कि रात 1:00 बजे से ही सभी दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों को रूट लाइन में ड्यूटी में लगा दिया गया ताकि जो भी भक्तों कतारबद्ध हो रहे हैं, उन्हें दिक्कत ना हो. इसके अलावा जैसे ही मंदिर का पट खुले उनमें किसी तरह की आपाधापी या भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो और वह सुगमता पूर्वक मंदिर प्रांगण में पहुंचकर शिवलिंग पर जलार्पण कर सके. उपायुक्त ने बताया कि यहां अर्घा सिस्टम का प्रयोग किया है और अर्घा के माध्यम से शिवलिंग पर जल अर्पित किया जा रहा है.
दुमका डीसी से ईटीवी भारत की खास बातचीत मेला पर सीसीटीवी से रखी जा रही निगरानीः बासुकीनाथ के पूरे मेला परिसर से लेकर मंदिर और रूट लाइन में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. लगभग 500 से अधिक कैमरे पूरे क्षेत्र में लगाए गए हैं. बासुकीनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी लगातार मॉनिटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि सावन की पहली सोमवारी में भीड़ का अनुमान पहले से था और हम लोगों ने उस अनुरूप व्यवस्था कर रखी थी. भक्त आसानी से पूजा अर्चना कर रहे हैं कहीं कोई अफरा-तफरी की बात नहीं है.