दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है. दुमका विधानसभा सीट पर पांचवे चरण के तहत वोटिंग हो रही. जिले की निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी दुमका के बूथों का सुबह से औचक निरीक्षण कर रही हैं.
झारखंड विधानसभा चुनावः दुमका में सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार, डीसी ने कहा 75 % से अधिक होगी वोटिंग - दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी
दुमका में आज पांचवे चरण में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अनुमान लगाया कि दुमका में लगभग 75% प्रतिशत मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट पर विवाद, BJP ने कांग्रेस नेता पर दर्ज कराई प्राथमिकी
राजेश्वरी बी हर बूथ पर जाकर देख रही हैं कि किस तरह से वोटिंग चल रही है, उसका जायजा ले रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और अधिकतर मतदाता सुबह आकर सबसे पहले अपना वोट डाल रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 75% मतदान हुआ था और इस बार उसे 2 प्रतिशत ज्यादा मतदान होगा.