दुमका: जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी शुक्रवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सीमा पर की गई सुरक्षा व्यवस्था और अन्य गतिविधियों का जायजा लिया.
अस्पताल का निरीक्षण
इस दौरान डीसी ने रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर गांव में स्थित सिद्धो-कान्हू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी जायजा लिया. वहां के आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया और इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई
सीमा पर पर्याप्त चौकसी
पश्चिम बंगाल की सीमा और अन्य स्थानों का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सीमा पर पर्याप्त चौकसी बरती जा रही है. किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. आवश्यक वस्तुओं की ही आवाजाही हो रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धो-कान्हू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में भी चिन्हित किया गया है, जिसमें अलग से सेक्शन बनाकर कोरोना संक्रमण के संदिग्धों का उपचार किया जाएगा.