दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अपने पति सूरज भगत के साथ जिले के प्लस टू इंटरस्तरीय राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुमका की जनता ने कोरोना के डर से उबरते हुए बढ़-चढ़कर मतदान किया है. यह लोकतंत्र की जीत है.
मतदान में उत्साह से उपायुक्त गदगद
उपायुक्त राजेश्वरी बी का ने कहा कि जनता को हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. लोगों में राजनीतिक चेतना आनी जरूरी है. अगर वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि कैसे चुन पाएंगे. उन्हें भी यह शंका थी कि शायद कोरोना काल चल रहा है, लोग बूथों तक नहीं पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. डीसी ने कहा कि यह उनके लिए हर्ष की बात है. उन्होंने दुमका की जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया.