झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा SP ने दुमका में किया मतदान, उपायुक्त बोलीं-जनता ने निभाई जिम्मेदारी

उपायुक्त राजेश्वरी बी और गोड्डा एसपी वाईएस रमेश ने दुमका के प्लस टू इंटरस्तरीय राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया. मतदान के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुमका की जनता ने कोरोना संकट के बाद भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

दुमका DC और गोड्डा SP ने डाला वोट
dumka-dc-rajeshwar-b-and-godda-sp-y-s-ramesh-cast-vote

By

Published : Nov 3, 2020, 6:30 PM IST

दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अपने पति सूरज भगत के साथ जिले के प्लस टू इंटरस्तरीय राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुमका की जनता ने कोरोना के डर से उबरते हुए बढ़-चढ़कर मतदान किया है. यह लोकतंत्र की जीत है.

डीसी से खास बातचीत

मतदान में उत्साह से उपायुक्त गदगद

उपायुक्त राजेश्वरी बी का ने कहा कि जनता को हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. लोगों में राजनीतिक चेतना आनी जरूरी है. अगर वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि कैसे चुन पाएंगे. उन्हें भी यह शंका थी कि शायद कोरोना काल चल रहा है, लोग बूथों तक नहीं पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. डीसी ने कहा कि यह उनके लिए हर्ष की बात है. उन्होंने दुमका की जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने लिया बूथों का जायजा, व्यवस्था पर उठाए सवाल

गोड्डा एसपी ने किया मतदान

इधर, गोड्डा एसपी वाईएस रमेश ने भी अपनी पत्नी प्रीति के साथ मतदान किया. वह कुछ महीने पहले दुमका के एसपी थे. ऐसे में यहां के वोटर लिस्ट में उनका नाम दर्ज था. वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने गोड्डा से चलकर दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने इंटर स्तरीय प्लस टू बालिका विद्यालय में बने पोलिंग बूथ में वोट दिया और लोगों से भी मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details