दुमका:जनसंपर्क विभाग दुमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस-2020 की तैयारियां से संबंधित बैठक आयोजित की गई.
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का वेबकास्ट सुनिश्चित करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए. इन तैयारियों को लेकर दुमका उपायुक्त ने सोमवार को एक बैठक की है. इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने शिरकत की. उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. परंपरा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उपराजधानी में झारखंड के राज्यपाल राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहते हैं, उसी अनुरूप समारोह गरिमामय और आकर्षक होना चाहिए.