झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में आधी रात निरीक्षण के लिए निकले डीसीः गरीबों के बीच बांटे कंबल, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था देख रह गये दंग

DC A Dodde distributed blankets among needy. दुमका में डीसी ए दोड्डे ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. बधुवार देर रात उन्होंने शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. इसके अलावा उन्होंने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी जायजा लिया.

Dumka DC A Dodde distributed blankets among needy people
दुमका के डीसी ए दोड्डे ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 11:13 AM IST

दुमका में डीसी ए दोड्डे ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

दुमकाः कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों का हाल जानने दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बीती देर रात पूरे शहर का भ्रमण किया. वे उन इलाकों में पहुंचे जहां अत्यंत गरीब लोग रहते हैं. उन्होंने उन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया और उनकी समस्याएं सुनीं. डीसी ने लोगों से जाना की सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है कि नहीं. इसी क्रम में जब वे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो वहां की अव्यवस्था देख दंग रह गये. उन्होंने देखा कि मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं है.

डीसी ने शहर के कई इलाकों का भ्रमण कियाः दुमका डीसी ए दोड्डे अपने कुछ अधिकारियों और कर्मियों को लेकर बीती देर रात कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का हाल जान निकल गये. वे हटिया परिसर, टीन बाजार, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव जाकर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें कंबल दिया. उन्होंने लोगों की समस्या सुनी, खास तौर पर असहाय लोगों के पास जाकर उनसे पूछा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल रहा है कि नहीं. बुजुर्गों से जाना कि उन्हें वृद्धापेंशन मुहैया हुआ कि नहीं.

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे डीसीः इसी क्रम में दुमका डीसी फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गये. यहां उन्होंने मरीजों और उनके साथ आये लोगों को कंबल दिया. यहं पर अस्पताल की अव्यवस्था देख डीसी दंग रह गए, यहां उन्होंने कई मरीजों पर जमीन पर सोये हुए देखा. उन्होंने जरमुंडी से प्रसव के लिए आई एक महिला जो जमीन पर अपने छोटे बच्चे के साथ सोई हुई थी उनसे उनका हाल जाना तो महिला ने बताया कि वह शाम में ही आई हैं. उनका प्रसव ऑपरेशन से होना है पर देर रात होने के बावजूद अभी तक बेड नहीं मिला. डीसी ने तत्काल चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन को तलब किया, चिकित्सकों ने आकर बताया कि बेड खाली नहीं है. डीसी ने तत्काल बेड का इंतजाम करने का निर्देश दिया तो आननफानन में उक्त महिला के लिए बेड का इंतजाम हुआ. वहां कई दूसरे मरीज भी आकर अपनी समस्या बताने लगे तो डीसी ने चिकित्सकों को तुरंत उन समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया

डीसी की लोगों से अपीलः डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने लोगों से अपील की है कि ठंड काफी बढ़ गई है आप सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कंबल और अलाव की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो समस्या हमने देखी है उसका भी समाधान होगा. डीसी ने कहा कि इस तरह का कंबल वितरण अभी लगातार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ठंड का प्रकोप! उपायुक्त ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण, बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इसे भी पढे़ं- कहीं यह ठंड आपके स्वास्थ्य पर ना पड़ जाए भारी, सुनिए क्या कहते हैं डॉक्टर

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, रांची के कांके में सबसे कम तापमान

Last Updated : Dec 21, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details