दुमका:दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की शनिवार (15 अप्रैल) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसडीहा उच्च विद्यालय के समीप से जालवे जाने वाले रास्ते में मुखिया की दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने चार-पांच राउंड गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
Dumka Crime News: बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - झारखंड समाचार
दुमका में मुखिया सुरेश मुर्मू की शनिवार (15 अप्रैल) को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच की कर रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चार-पांच राउंड गोली चलाकर घटना को अंजाम दिया है.
दुमका में अपराधियों का बोलबाला:दुमका पिछले कुछ महीनों में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. एक के बाद एक कई अपराध की घटना की खबर आए दिन आती रही हैं. पुलिस यहां के अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है. क्षेत्र में भय का माहौल है. गौरतलब है कि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन का है. दुमका का नाम नाबालिग को जलाकर मार देने वाले में खूब चर्चा में रहा था. अब एक बार फिर क्षेत्र में मुखिया की हत्या के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ:जरमुंडी प्रखंड के एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार अपराधियों ने मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. जांच चल रही है. मृतक के परिवार वालों का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.