झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: जामा पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड में आठ को किया गिरफ्तार, मोबाइल और कटर मशीन बरामद - दुमका एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह

जामा थाना पुलिस ने आलू लदे पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इसमें नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Dumka News
जामा थाना पुलिस ने आलू लदे पिकअप वैन लूट कांड का खुलासा कर दिया

By

Published : Jul 9, 2023, 5:49 PM IST

देखें पूरी खबर

दुमका:भुरभुरी पुल के पास बीते दो जुलाई को हुए पिकअप वैन लूटकांड मामले का खुलासा जामा थाना पुलिस ने किया है. इसमें आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों के पास से पिस्टल, लाइटर, मोबाइल फोन, कटर मशीन, बाइक बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें:Dumka Crime News: दुमका पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

इनकी हुई गिरफ्तारी:गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद समीम, राजकुमार माल, मोहम्मद सज्जाम, अरमान अंसारी, भावेश कुमार राय, शेख जब्बार, शोहेल शेख, राजीबुल शेख शामिल है. गिरफ्तार किए गए आठों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद और भी कई राज खुलने के आसार है.

एसडीपीओ ने क्या कहा:दुमकाएसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो जुलाई को रात में बंगाल गए पिकप वाहन डब्लयूबी 41जे 8893 पर सवार चालक मनोज हांसदा उपचालक के साथ नोनीहाट की ओर जा रहा था. भुरभुरी पुल के पास अपराधियों ने ऑटो और बाइक से वाहन का पीछा करते हुए ओवर टेक किया और हथियार का भय दिखाकर वाहन को लूट लिया था. ड्राइवर और खलासी को गुहियाजोरी के पास छोड़ दिया और आलू लदे पिकप वाहन को पाकुड़ की ओर लेकर चले गए.

एसडीपीओ ने बताया किपाकुड़ के मंडी में आलू बेच दिया. उसके बाद वैन को पास के कावाड़ी में ही बेच दिया. लूटे गए पिकअप वैन का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details