दुमकाः किशोरावस्था में अगर किसी ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है तो उन्हें बाल सुधार गृह में रखा जाता है. जिससे उनकी मानसिकता में बदलाव लाया जाए और उन्हें अच्छा नागरिक बनाकर फिर से समाज को सौंप दिया जाए. झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल में एकमात्र बाल सुधार गृह दुमका में है. दुमका जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर है हिजला ग्राम में यह रिमांड होम अवस्थित है. बच्चों की स्थिति सुधारने वाला बाल सुधार गृह खुद बदहाल स्थिति में है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः शराब के दुष्प्रभाव बता रही आदिवासी महिला, लोगों को कर रही जागरूक
क्षमता से तीन गुणा किशोर रहते हैं
दुमका बाल सुधार गृह में 50 किशोर के रहने की क्षमता है. विगत कुछ वर्षों से क्षमता से काफी अधिक किशोर यहां रहते हैं. अभी तो स्थिति के तीन गुणा मतलब डेढ़ सौ बच्चे यहां रह रहे हैं. जाहिर है कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुविधाएं जो मिलनी चाहिए वह सही ढंग से नहीं दी मिल पाती है.
क्या कहते हैं बाल अधिकारों से जुड़े लोग
इस रिमांड होम में जो बच्चे आते हैं, उसके प्रति प्रबंधन का उद्देश्य रहता है कि उसको उन्हें सुधारा जाए. इसके लिए इस सुधार गृह में आऊटडोर-इंडोर खेल के लिए पर्याप्त स्थान, उनके लिए विद्यालय की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही साथ बच्चे बेहतर ढंग से रहे यह भी देखना जरूरी है. इस पूरे मामले में दुमका बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अमरेंद्र कुमार यादव कहते हैं कि बच्चों को सारी सुविधा मिलनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षमता से तीन गुणा ज्यादा बालक रह रहे हैं. अगर इतने बच्चे रहेंगे तो उन्हें जो सुविधा दी जानी चाहिए वह संभव नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कई बार यहां से बालक फरार हो चुके हैं. यह इस बात को दर्शाता है कि सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है. हालांकि यहां से भागे एक-दो बच्चों को अगर छोड़ दें तो सभी फिर से या तो वापस आ गए या पुलिस उन्हें ढूंढ लाई. अमरेंद्र कहते हैं कि सरकार से हम भी मांग करेंगे कि इस रिमांड होम में सारी व्यवस्थाएं बेहतर हो.