झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका उपचुनाव: JMM उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को करेंगे नॉमिनेशन - दुमका उपचुनाव की खबरें

दुमका उपचुनाव के झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. बसंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का उपचुनाव के दौरान दुमका आने की बात कही जा रही है, लेकिन उनके आने से यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Dumka by-election: JMM candidate Basant Soren will nominate on October 12, news of Dumka by-election, Dumka District Administration, दुमका उपचुनाव के JMM उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को करेंगे नॉमिनेशन, दुमका उपचुनाव की खबरें, दुमका जिला प्रशासन
बसंत सोरेन

By

Published : Oct 9, 2020, 8:48 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका उपचुनाव के झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव को बड़े अंतर से जीता था, 2020 में भी यही होगा.

देखें पूरी खबर
'भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे से नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का उपचुनाव के दौरान दुमका आने की बात कही जा रही है, लेकिन उनके आने से यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जीत हमारी होगी. बंसत ने कहा कि यहां के लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विश्वास करते हैं और वे चुनाव में बढ़-चढ़कर वोट करेंगे और विजयी बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी, निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश



राजेश मुर्मू ने थामा झामुमो का दामन
2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी रहे राजेश मुर्मू ने झामुमो का दामन थाम लिया. राजेश मुर्मू पूर्व में जिला परिषद के सदस्य रहे हैं और उनका कार्यक्षेत्र दुमका विधानसभा की सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन ने कहा कि राजेश के आने से पार्टी और मजबूत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details