झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: खेल खेल में गई जान! पेड़ पर चढ़कर उतरा रहा था चिड़िया घोंसला, करंट लगने से हुई मौत - दुमका न्यूज

दुमका में खेल-खेल में बच्चे की मौत हो गई. पेड़ पर चढ़ने के दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Dumka News
दुमका के बालक की बिचली की चपेट में आने से मौत

By

Published : Jun 27, 2023, 1:57 PM IST

दुमका:ग्रामीण इलाकों में बच्चे अक्सर पेड़ पर चढ़ कर मस्ती करते हैं. मगर कई बार उन्हें इस तरह की शैतानी महंगी पड़ जाती है. ताजा मामला दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के सीताकोहबर गांव का है जहां 10 वर्षीय सुखलाल हेंब्रम की जान चली गई.

ये भी पढ़ें:Dumka News: विषाक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार, 5 पुत्र-पुत्रियों के साथ माता भी अस्पताल में इलाजरत

क्या है पूरा मामला:दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के सिताकोबहर गांव निवासी रुबेन हेम्ब्रम का दस वर्षीय पुत्र सुखलाल हेम्ब्रम बच्चों के साथ पेड़ पर चढ़कर खेल रहा था. इसी दौरान पेड़ के ऊपरी हिस्से में सुखलाल को पक्षी का एक घोंसला नजर आया. जिसे उतराने के लिए वह ऊपर चढ़ गया. वहीं ऊपर से बिजली का तार था, जिसकी चपेट में आने से सुखलाल की मौत हो गई.

पुलिस ने उतारा शव:कक्षा चार का छात्र सुखलाल इस कदर बिजली तार की चपेट में आया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह पेड़ के ऊपर ही लटक गया. उसके साथ अन्य बच्चे जो वहां थे, वे चिल्लाते हुए अपने घर की ओर भागे. गांववालों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना जामा थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बिजली लाइन कटवा कर शव को नीचे उतारा गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:इस पूरे मामले पर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि घोंसला उतारने के क्रम में बच्चा बिजली तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. कहा कि शव को पेड़ से उतार लिया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आकस्मिक मौत पर सरकार के द्वारा जो मुआवजे का प्रावधान है उसे बच्चे के परिजनों को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details