दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका अवैध शराब के कारोबार का बड़ा अड्डा और शराब को बिहार ले जाने का सेफ कॉरिडोर बन गया है. दुमका में पिछले 20 दिनों में दो बार शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई. यह बरामदगी जामा थाना क्षेत्र के जरपुरा गांव के एक गोदाम और मसालिया थाना क्षेत्र के दलाही रोड में एक कंटेनर और एक ट्रक से हुई.
यह भी पढ़ेंःरांची में चोरों की करतूत, पहले की चोरी, फिर नोट के बंडलों में लगाई आग
दोनों मामलों में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें पांच उत्तरप्रदेश और एक बिहार का रहने वाला है . दोनों बरामदगी में एक बात कॉमन रही कि दोनों शराब को बिहार भेजा जाना था. इतनी भारी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद पुलिस इस अवैध कारोबार के तक जाने के प्रयास में लग गई है .
क्या कहते हैं एसपी अम्बर लकड़ा
दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि दुमका को शराब माफियाओं ने अपना अड्डा बना लिया है जिसे समाप्त करने की दिशा में हमने कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि दुमका के रास्ते शराब को बिहार भेजा जा रहा है . इसके लिए दुमका से बिहार जाने वाले एनएच और एसएच में हमने निगरानी बढ़ा दी है. इसमें लगे माफियाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिसका जल्द हम भंडाफोड़ करेंगे. उन्होंने कहा कि यह शराब माफिया के तार कई राज्यों से जुड़े हैं. कहने का अर्थ है कि इसमें इंटर स्टेट गैंग काम कर रहा है.
बिहार पुलिस की ली जा रही है मदद
दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने कहा कि हमारे सीमावर्ती बिहार के जो जिले हैं उनके एसपी के साथ हमने अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए बैठक की है.
साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया है . उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए दोनों राज्यों की एक संयुक्त टीम बनाई जा रही है. एसपी ने यह भी दावा किया कि अवैध कारोबार पर हमारा कठोर प्रहार होगा.