झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: बासुकिनाथ स्थित तारा त्रिवेणी होटल में अचानक लगी आग, होटल का ऊपरी तल जलकर हुआ खाक - बासुकीनाथ धाम स्थित तारा त्रिवेणी होटल में लगी आग

जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम स्थित तारा त्रिवेणी होटल के ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई.

Basukinath Triveni Hotel Burnt into fire
बासुकीनाथ धाम स्थित तारा त्रिवेणी होटल में लगी आग

By

Published : Jun 4, 2023, 9:27 AM IST

दुमका:प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बासुकीनाथ धाम स्थित तारा त्रिवेणी होटल में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी नगर पंचायत कार्यालय को दी गई साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें:Dumka Water Scarcity: अंबा गांव में पानी के लिए त्राहिमाम, बिना बोरिंग के कर दिया गया जलमीनार का निर्माण

घंटों बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बासुकिनाथ धाम में आए दिन अगलगी की घटना घटते रहती है और आग बुझाने के लिए दुमका से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती है. जिसमें घंटों समय लग जाता है. तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है.

लोगों ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ में एक फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहती है. मेला के बाद उसे वापस बुला लिया जाता है. लोगों ने बासुकीनाथ में स्थाई फायर ब्रिगेड की मांग की है. बता दें कि जिस समय होटल के ऊपरी मंजिल में आग लगी थी और निचली मंजिल पर बहुत से यात्री होटल में ठहरे हुए थे. इससे होटल में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन स्थानीय लोगों और स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर ही काबू पा लिया गया.

गौरतलब है कि लोगों का कहना है बासुकिनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु आते है. ऐसे में आगलगी के केस में फायर ब्रिगेड की गाड़ी दुमका से मंगाने में कई तरह की दिक्कत है. पहली गाड़ी समय से नहीं पहुंच नहीं पाती है. देर से पहुंचने से काफी नुकसान हो चुका होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details