झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020: जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने मारी बाजी

dumka assembly seat by-election 2020 counting live update
दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020: अब से थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

By

Published : Nov 10, 2020, 6:43 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:19 PM IST

17:17 November 10

दुमका से जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन जीते

बसंत सोरेन

  • उम्र 41 साल
  • दसवीं पास
  • 4 करोड़ 77 लाख से ज्यादा के मालिक हैं बसंत सोरेन
  • कोई आपराधिक मामला नहीं है.
  • पार्टी-जेएमएम
  • जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे हैं.
  • राजनीति में सोरेन परिवार के छठे सदस्य
  • 2016 में राज्यसभा चुनाव लड़े. इस चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ा.
  • जेएमएम युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं.

16:04 November 10

जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन ने की जीत दर्ज

दुमका विधानसभा उपचुनाव के जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के लुईस मरांडी को लगभग 7 हजार अधिक मतों से हराया है.

15:47 November 10

15वें राउंड की गिनती पूरी

15वें राउंड के बाद जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन 4691 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

15:23 November 10

14वें राउंड की गिनती पूरी

14वें राउंड के बाद जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन 5080 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

15:08 November 10

13वें राउंड की गिनती पूरी

13वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 13वें राउंड के बाद जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं. जेएमएम कैंडिडेट को 57367, बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को 54567 वोट आए हैं.

14:34 November 10

12वें राउंड की गिनती पूरी

12वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 12वें राउंड के बाद जेएमएम के बसंत सोरेन ने बीजेपी कैंडिडेट लुईस मरांडी को छोड़ा पीछे. बसंत सोरेन 450 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक 12वें राउंड के गिनती में जेएमएम के बसंत सोरेन 51474 वोट मिले जबकि बीजेपी के लुईस मरांडी को 51024 वोट मिले हैं. 

14:13 November 10

11वें राउंड की गिनती पूरी

दुमका सीट के लिए 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी मतगणना के 11वें राउंड में 1108 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं

14:03 November 10

10वें राउंड की गिनती पूरी

दुमका सीट के लिए 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर लुईस मरांडी मतगणना के 10वें राउंड में 3173 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेएमएम कैंडिडेट बसंत सोरेन को 41109 वोट, बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी को 44282 मत मिले हैं। लुईस मरांडी 3173 वोटों से आगे चल रही हैं.

13:42 November 10

9 राउंड की मतों की गिनती पूरी

दुमका सीट के लिए 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी 2392 मतों से आगे चल रही हैं.

13:15 November 10

8 राउंड की मतों की गिनती पूरी

दुमका सीट के लिए 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी 1234 मतों से आगे चल रही हैं

12:47 November 10

सातवें राउंड की गिनती पूरी

देखें राहुल पुरवार ने क्या कहा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राहुल पुरवार ने मतों की गणना को लेकर कहा कि सामान्य तरीके से चल रहा है. अब तक सातवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. सातवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 329 वोटों से आगे चल रही है.

12:24 November 10

छठे राउंड की गिनती पूरी

छठे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 981 वोटों से आगे चल रही है.

12:01 November 10

पांचवां राउंड के गिनती पूरी

पांचवा राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 4749 वोटों से आगे चल रही है.

11:38 November 10

चौथे राउंड की गिनती पूरी

चौथे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 8311 वोटों से आगे चल रही है.

10:46 November 10

तीसरे राउंड की गिनती पूरी

दुमका विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 9381 वोटों से आगे चल रही है.

10:12 November 10

दूसरे राउंड की गिनती पूरी

बीजेपी की लुईस मरांडी पहले राउंड में 3819 वोटों से आगे

दुमका में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी 7938 मतों से आगे चल रही हैं. दुमका विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की गिनती होने तक भाजपा की बढ़त लगभग 8000 मतों की है. लुईस मरांडी को अब तक 10972 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि झामुमो के बसंत सोरेन को 3034 मत प्राप्त हुए हैं । 

09:23 November 10

बीजेपी की लुईस मरांडी पहले राउंड में 3819 वोटों से आगे

07:53 November 10

दुमका विधानसभा उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग शुरू, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग है. यहां लगभग एक लाख 65 हजार मतदाता हैं, 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दुमका सीट पर मुख्य मुकाबला झामुमो के बसंत सोरेन और भाजपा के डॉ लुईस मरांडी के बीच है. कुल 18 राउंड की गिनती 21 टेबल पर चलेगी. 

06:09 November 10

दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020

थोड़ी देर में शुरू होगी दुमका विधानसभा उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग

दुमका विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतों की गिनती हो रही है. मतगणना अब से थोड़ी देर में शुरु होगी. इस विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था. दुमका सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में 65.27 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. 

मतगणना को लेकर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया गया है, जहां थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. जिला पुलिस बल के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी लगाया गया है. 9 बजे से पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा. शुरुआत में पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसकी संख्या लगभग साढ़े चार सौ है. मतों की कुल संख्या लगभग 1,65,000 है, जो 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा. हालांकि यहां मुख्य मुकाबला झामुमो के बसंत सोरेन और बीजेपी की डॉक्टर लुईस मरांडी के बीच है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details