दुमकाः झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र, वार्डों की परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव नियमानुसार नवंबर 2020 में हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से पंचायत चुनाव टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ेंःअक्टूबर में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी, दलीय आधार पर चुनाव होने की संभावना कम
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ ही पिछले चुनाव में जो प्रत्याशी थे, उन्होंने अपना आय-व्यय का ब्योरा जमा किया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन प्रत्यशियों ने आय-व्यय की पंजी जमा नहीं की है उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.