झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: 8 से 9 हजार मजदूरों को लाने की कवायद तेज, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी - दुमका के 8-9 हजार मजदूरों को लाने में जुटी प्रशासन

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि हमारे आंकड़े में लगभग तेरह हजार मजदूर दूसरे राज्यों में है. लेकिन इनमें से काफी संख्या ऐसे मजदूरों की है, जिन्हें वहीं अच्छा काम मिला हुआ है और वे वहीं रहना चाहते हैं. हमें 8-9 हजार मजदूरों को वापस लाना है.

migrant labourers of dumka
डीसी राजेश्वरी बी

By

Published : May 7, 2020, 11:32 AM IST

दुमका: मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. उनको लाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है. झारखंड के जो सीमावर्ती राज्य हैं जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ इन राज्यों में जिला प्रशासन ने बस भेजना शुरू कर दिया है. वहीं, दूरदराज के राज्य में झारखंड सरकार जो ट्रेन भेज रही है. उसमें आए अपने जिले के लोगों को उस स्टेशन से काफी जिम्मेदारी पूर्वक लाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

डीसी राजेश्वरी बी ने दी जानकारी

इस संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि हमारे आंकड़े में लगभग तेरह हजार मजदूर दूसरे राज्यों में है. लेकिन इनमें से काफी संख्या ऐसे मजदूरों की है, जिन्हें वहीं अच्छा काम मिला हुआ है और वे वहीं रहना चाहते हैं. हमें 8-9 हजार मजदूरों को वापस लाना है. इन मजदूरों को लाने के लिए हम वहां बस भेज रहे हैं, जो नजदीक के राज्य हैं. साथ ही साथ झारखंड सरकार द्वारा ट्रेन भेजकर भी लोगों को मंगाया जा रहा है. यह ट्रेन रांची-धनबाद स्टेशन पहुंचती है तो वहां से हम बस भेज कर अपने जिले के मजदूरों को मंगाते हैं.

स्वास्थय जांच के साथ हो रहा है उनका डाटा कलेक्शन

उपायुक्त ने बताया कि बाहर के मजदूर जब हमारे जिला मुख्यालय में आते हैं तो उन्हें आउटडोर और इंडोर स्टेडियम में लेकर आते हैं. पहले उनकी स्वास्थ्य जांच होती है फिर उनका संपूर्ण डाटा कलेक्ट किया जाता है ताकि आगे उनके आजीविका के लिए कुछ बेहतर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details