झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई रिमांड होम में पुलिस ने की छापेमारी, नशीला पदार्थ और चाकू बरामद - dumka remand home

झारखंड के दुमका, जमशेदपुर और धनबाद में पुलिस ने बुधवार को रिमांड होम में छापेमारी की. दुमका में मौके से नशीला पदार्थ, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह सामान अंदर कैसे पहुंचा. जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

dumka remand home
दुमका रिमांड होम

By

Published : Jun 9, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 9:30 PM IST

दुमका:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिजला गांव स्थित रिमांड होम (remand home) में एसडीएम महेश्वर महतो के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. रिमांड होम से नशीला पदार्थ, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है. डीएसपी विजय कुमार ने सुरक्षा बलों के साथ छापेमारी की. एसपी अंबर लकड़ा ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:बाल सुधार गृह में शराब पार्टी के वीडियो से प्रशासन में हड़कंप, जांच के बाद होगी कार्रवाई

लंबे समय से मिल रही थी सूचना

रिमांड होम में की गई छापेमारी के संबंध में एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि लगातार संदेहास्पद स्थिति की सूचना मिल रही थी. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सामान रिमांड होम के अंदर कैसे गया और क्या इसमें किसी कर्मी की संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि अगर सुरक्षा में लगे किसी कर्मी की मिली भगत होगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

छापेमारी को लेकर जानकारी देते एसपी.

22 अप्रैल को किशोर ने लगा ली थी फांसी

बता दें संथाल परगना में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए रिमांड होम की व्यवस्था दुमका में ही है. कई बार यहां से किशोर फरार हो चुके हैं. हाल में एक बड़ी घटना हुई थी. 22 अप्रैल को पाकुड़ के एक किशोर ने यहां फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले की अभी जांच चल रही है. रिमांड होम में नशीले पदार्थ, चाकू और मोबाइल का मिलना यह साबित करता है कि अंदर कुछ गड़बड़ है. प्रशासन को विशेष निगरानी की जरूरत है.

जमशेदपुर में भी छापा

पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह बाल संप्रेक्षण गृह में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में नशा के खिलाफ छापामारी की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि रांची के बाल संप्रेक्षण गृह में नशा करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. यहां कुछ भी बरामद नही हुआ है.

धनबाद में भी छानबीन

धनबाद जिले के बरमसिया भुदा स्थित बाल सुधार गृह में कुछ महीने पहले दो बाल बंदियों के गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी थी. इसके बाद से ही प्रशासन बाल सुधार गृह की बंदियों पर सतत निगरानी रख रहा है. इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियार और सीओ प्रशांत लायक बाल सुधार गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

रांची में वायरल हुआ था वीडियो

इससे पहले मंगलवार को रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चे शराब पार्टी कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि नशीले पदार्थों को बाल सुधार गृह के अंदर पहुंचाने में किसका हाथ है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details