दुमका:शहर के शिकारीपाड़ा प्रखंड से चोरी का एक नया मामला सामने आया है. जहां विनोद भगत नाम के एक व्यक्ति ने लाखों रुपए का ट्रक खरीद कर भारे पर चलाने के लिए एक चालक को दिया. ड्राइवर ने ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हाइवा की चोरी कर ली. फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रक को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बेचने जा रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
चालक ही निकला चोर, हाइवा चुरा बेचने के लिए जा रहा था पश्चिम बंगाल, रास्ते में पुलिस ने धर दबोचा - theft in shikaripada
विनोद प्रसाद ने एक ट्रक खरीद कर उसे किराये पर चलाने के लिए आलम अंसारी को दे दिया. ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हाइवा को चोरी करवा दिया. पुलिस ने झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में विनोद प्रसाद ने लाखों रूपए में एक ट्रक खरीद कर उसे किराये पर चलाने के लिए आलम अंसारी को दे दिया. मगर वह जल्द धनवान बनना चाहता था. इसी वजह से उसने चोरी का नाटक कर हाइवा को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बेचने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुआ, पुलिस ने उसे साथियों के साथ पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि सभी की ट्रक चोरी करवाने की योजना थी. जिससे उन्हें 4 से 5 लाख रुपए आसानी से मिल जाते. जिले के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि इन तीनों के साथ एक और आरोपी का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. साथ ही यह भी बताया कि जहां ये लोग गाड़ी को बेचने जा रहे थे, उसका भी पता लगाया जा रहा है. उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.
जाने क्या है पूरा मामला:2 दिन पूर्व 09 अगस्त की रात दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के स्टोन चिप्स व्यवसायी विनोद कुमार भगत ने पुलिस को सूचना दी कि मंझलाडीह गांव स्थित उसके पत्थर खदान से एक हाइवा ( JH04M 8221 ) कुछ समय पहले चोरी हो गई है. इस पर पुलिस ने तुरंत एक्टिव होते हुए वहां से निकलने वाले सभी रास्ते पर नाकाबंदी कर दी और जांच में जुट गई. छानबीन में सफल होते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें हाइवा चालक आलम अंसारी, मजीद अंसारी और रहीम अंसारी शामिल है. इन तीनों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के बूटबड़िया जंगल में हाइवा को छुपाया गया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ट्रक को बरामद कर लिया.