झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: डहालंगी गांव में पीने के पानी की समस्या, सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार

दुमका जिले में मसलिया प्रखंड के डहालंगी गांव में पीने की पानी की समस्या होने का मामला सामने आया है. इसी के तहत गांव के लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

By

Published : Aug 19, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 11:14 AM IST

drinking-water-problem-in-village-in-dumka
गांव में पीने की पानी की समस्या

दुमका: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मसलिया प्रखंड के पहाड़ों और जंगलों से घिरे डहालंगी गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल की है. गांव में तीन चापाकल है. एक बिल्कुल खराब है तो दो चापाकल में बहुत देर चलाने पर कम मात्रा में पानी निकलता है. इस वजह ग्रामीण गांव के दो पुराने कुएं से पानी भरते हैं.

डहालंगी गांव में पीने की पानी की समस्या.

इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में लाउडस्पीकर के सहारे पढ़ रहे बच्चे, शिक्षकों के इस पहल की हो रही प्रशंसा


सरकार से मदद की लगा रहे हैं गुहार
इस गांव के ग्रामीण हेमंत सरकार से पानी की उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. इस टोला के ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल की सुविधा नहीं होने के कारण हम लोगों को कुआं का प्रदूषित पानी पीना पड़ता है. इससे बीमार होने का संभावना तो बनी रहती हैं. इस टोला के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हर बार चुनाव के समय नेता यह वादा कर जाते, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं आता.

Last Updated : Aug 20, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details