झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः पेयजल की समस्या से जूझ रहा गोपीकांदर प्रखंड, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार - दुमका के गोपीकांदर प्रखंड में पानी की समस्या

दुमका के गोपीकांदर प्रखंड के मूसना पंचायत के अमरपुर गांव में पेयजल की काफी समस्या है. गांव में एक चापाकल तो है, लेकिन उससे भी कम और गंदा पानी निकलता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

drinking water problem in dumka
पेयजल की समस्या

By

Published : Sep 24, 2020, 12:15 PM IST

दुमकाः जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर दुमका-पाकुड़ जिला की सीमा पर स्थित गोपीकांदर प्रखंड के मूसना पंचायत के अमरपुर गांव में पेयजल की काफी समस्या है. एक चापाकल है, लेकिन उससे काफी कम पानी निकलता है. इससे लोग गांव के एक छोर में बने पुराने कुंए, जो अभी जर्जर हो गया है उसी से पानी भरते हैं. कुंए का जल भी बेहतर नहीं है. उनका काफी समय पानी का जुगाड़ करने में निकल जाता है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को हाई कोर्ट ने किया है रद्द, सीएम ने कहा- सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती

पेयजल की व्यवस्था की कर रहे मांग
अमरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आकर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करते हैं, लेकिन बाद में कोई नहीं आता. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सीएम से मांग कर रहे हैं कि गांव में पेयजल की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही इस गांव में सड़क भी अच्छी नहीं है और लोगों को पीएम आवास की आवश्यकता है. ग्रामीण इस दिशा में भी पहल करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details