दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्थर उद्योग क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को शिकारीपाड़ा थाना के मंझलाडीह एरिया के अवैध पत्थर खदान में गिरकर ड्रिल मैन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मी सईयूद्दीन शेख गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक का नाम मुख्तार शेख है, जो खदान में ड्रिलिंग का काम कर रहा था, इसी दौरान पत्थर खिसकने से वह नीचे जा गिरा. घायल सईयूद्दीन को उनके परिजन इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले गए हैं. दोनों पाकुड़ जिला के सीतारामपुर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मृत ड्रिलमैन मुख्तार शेख के शव को खदान से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है.
दुमका में अवैध पत्थर खदान में गिरकर ड्रिल मैन की मौत, एक कर्मी घायल, एक सप्ताह में लगातार चौथा हादसा - ETV news Jharkhand
दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में अवैध पत्थर खदान में गिरकर ड्रिल मैन की मौत हो गई. वहीं खनन के दौरान एक अन्य कर्मी घायल हो गया. शिकारीपाड़ा प्रखंड के पत्थर उद्योग क्षेत्र में एक सप्ताह में यह चौथा हादसा है. इन हादसों में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई.
![दुमका में अवैध पत्थर खदान में गिरकर ड्रिल मैन की मौत, एक कर्मी घायल, एक सप्ताह में लगातार चौथा हादसा Dumka News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14555401-483-14555401-1645691470464.jpg)
इसे भी पढ़ें:बीसीसीएल की बंद पड़ी खदान में हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत
मौके पर पहुंचे एसआई सुगना मुंडा: सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे शिकारीपाड़ा थाना के एसआई सुगना मुंडा ने बताया कि अवैध पत्थर खनन (Illegal Stone Mining in Dumka Shikaripada) के दौरान यह हादसा हुआ. शव को निकाल लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा भी क्षेत्र में कई हादसे हुए हैं, पिछले एक सप्ताह में यह चौथी बार है जब पत्थर खदान में इस तरह का हादसा हुआ है. इन हादसों में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है जबकि घायलों की संख्या दो है.