झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ. लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर किया तीखा हमला, कहा- आदिवासियों को रसातल में धकेलना चाहते हैं सोरेन - डॉ. लुईस मरांडी

डॉ. लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे आदिवासियों को रसातल में धकेलना चाहते हैं. वहीं, बीजेपी आदिवासियों का विकास करना चाहती है.

डॉ. लुईस मरांडी

By

Published : Oct 21, 2019, 9:12 PM IST

दुमका:झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेता लगातार एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी पर उतर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर निशाना साधा. मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासियों को रसातल में ले जाना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: मंत्री लुईस मरांडी का हेमंत पर हमला, बोली- छत्तीसगढ़ भेजने वाले को रामगढ़ में दफना देंगे

बीजेपी करना चाहती है आदिवासियों का विकास
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों के हित में कई काम किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों को शिक्षा से जोड़कर जीवन के हर क्षेत्र में ऊपर उठाना चाहती है जबकि हेमंत सोरेन उसे मूर्ख बनाकर कर रखना चाहते हैं. मंत्री ने कहा कि संथाल परगना की सभी18 सीटें बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई हेमंत सोरेन से नहीं बल्कि तीर-धनुष से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details