दुमका: रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद शहर के कई स्थानों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है. पूरे शहर में सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने के संदेश को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक फ्लैग मार्च निकाला, जो पूरे शहर का भ्रमण किया.
दुमका में रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीजे और आग के खेलों पर पाबंदी - DJ ban on Ram Navami
दुमका में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी के साथ जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है. वहीं डीजे बजाने और आग के खेलों पर पाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़ें-Ranchi News: ड्रोन बना पुलिस का थर्ड आई, गली-गली में रखी जा रही है नजर
शहर में निकला फ्लैग मार्च:दुमका शहर में एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में रामनवमी के पूर्व संध्या पर एक फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सदर एसडीपीओ नुर मुस्तफा, दुमका राजेश कुमार सिन्हा, नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह मौजूद रहे. इसके साथ ही भारी संख्या में सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवान भी उपस्थित थे. यह फ्लैग मार्च पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को यह संदेश देने का काम किया कि किसी तरह की हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद हैं आप शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाएं.
एसडीएम और एसडीपीओ ने दी जानकारी: रामनवमी पर सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि 21 अखाड़ों को अनुमति प्राप्त है. उनके द्वारा जुलूस और झांकियां निकाला जा रही हैं. उन्होंने कहा कि डीजे पर रोक लगा दिया गया है. वहीं अखाड़ों में आग का कोई खेल नहीं खेला जाएगा. इस पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने बताया कि स्पेशल ब्रांच के इनपुट के आधार पर हम लोगों ने संवेदनशील जगह को चिन्हित किया है और वहां फोर्सेस की विशेष रूप से तैनाती की जाएगी. इधर एसडीपीओ मुस्तफा ने कहा कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखा जा रही है. किसी भी तरह से कोई भी भड़काऊ बयान या पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.