दुमका: जिले में जामा थाना थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मार्ग के पास अवैध रूप से बालू भंडारण को लेकर प्रशासन सख्त है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ताती ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि घर के सामने और अगल-बगल 4 जगहों पर बालू का 3,000 घन फीट भंडारण पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि सुबोध साह जो गांव लकरा पहाड़ी थाना जामा ने मयूराक्षी नदी से ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर उक्त स्थल पर भंडारण किया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह
दुमकाः खनन पदाधिकारी ने बालू भंडारण स्थल का किया निरीक्षण, माफिया पर दर्ज हुई प्राथमिकी - Sand mafia in dumka
दुमका में बालू भंडारण का निरीक्षण जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ताती ने पुलिस बल के साथ किया. इस दौरान बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
दुमका में जिला खनन पदाधिकारी ने बालू भंडारण स्थल का किया निरीक्षण
ट्रक के जरिए बालू की बिक्री भी की जा रही है, जबकि सुबोध साह नाम से बालू डंपिंग का लाइसेंस प्राप्त नहीं है. अवैध रूप से बालू की डंपिंग करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने जामा थाना को सुबोध साह पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके तहत जामा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.