झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ग्रामीणों के बीच आर्सेनिक एल्बम 30 का हुआ वितरण

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के निर्देशानुसार ग्रामीणों के बीच निशुल्क रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया दवा का वितरण किया गया. साथ ही साथ उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

distribution of drug
दवा का वितरण

By

Published : Jul 12, 2020, 10:36 PM IST

दुमका: जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल ने घर-घर जाकर होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण किया. साथ ही साथ ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR

जिला परिषद सदस्य ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण परिवारों के बीच आर्सेनिक एल्बम 30 दवा सांसद का वितरण किया, जो कि गोड्डा सांसद के माध्यम से भेजा गया है. जयप्रकाश ने बताया कि दवा खाने की विधि और परहेज के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है. यह दवा बड़ों के लिए सुबह खाली पेट चार गोली लेनी है और चार गोली रात में सोते समय लेनी है. बच्चों के लिए इसकी खुराक आधी दी जानी है. इस आधार पर बच्चों को दो-दो गोली सुबह और रात को लेनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details