दुमका: जिला के बासुकीनाथ धाम मंदिर में आज सोमवारी के मौके पर जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन ने कतार बना कर भक्तों को दर्शन के निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए कहा गया है. इन सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कराए जा रहे है.
बाबा बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अर्घा सिस्टम से भक्त कर रहे पूजा
दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में आज सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. भक्त अर्घा प्रणाली से जल अर्पण कर रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने भक्तों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा करने की अपील की है.
बाबा बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इसे भी पढ़ें-राजधानी के कई इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल, 2 घंटे तक रहेगा पावर कट
जिला प्रशासन ने दिए सख्त-निर्देश
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए. बाबा बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन और जरमुंडी थाना ने विशेष निगरानी रखते हुए गाइडलाइन का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश करने के आदेश दिए हैं.