झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः जामा प्रखंड में जल्द होंगे विकास कार्य, 32 लाख रुपए का आवंटन - 15वें वित्त आयोग से जामा में विकास

जामा प्रखंड में 15वें वित्त आयोग में योजना चयन को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक हुई. इसमें विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

 जामा प्रखंड में जल्द होंगे विकास कार्य
जामा प्रखंड में जल्द होंगे विकास कार्य

By

Published : Jul 14, 2020, 5:13 PM IST

दुमकाः जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बेनी फ्रेड मुर्मू की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग में योजना चयन को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक हुई.

बैठक में 15 वें वित्त आयोग में पेयजल एवं स्वछता योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए चापाकल निर्माण एवं मरम्मत, शौचालय निर्माण एवं सोख्ता गड्डा का निर्माण नाली निर्माण, आदि योजना का पंचायत वार प्रस्ताव पारित किया गया.

बीडीओ साधु चरण देवगम ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की पहली किस्त की राशि 32 लाख 24 हजार रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसमें अधिकाश रूप से पेयजल समस्या, चापाकल निर्माण चापाकल मरम्मत, शौचालय निर्माण,सोख्ता गड्डा, नाली निर्माण, स्वछता एवं साफ सफाई से सम्बंधित योजनाएं सभी पंचायत से लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लाभुक समिति को राशि भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: विधायक अंबा प्रसाद ने करवाई कोरोना जांच, रिपोर्ट आई नेगेटिव

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लाभुक समिति को राशि भेज दी जाएगी. इस मौके पर उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव, बीसीओ सखीचंद्र दास समिति सदस्य आनंदी राउत, सत्तार खां , नरेन्द्र खिरहर, शक्ति दर्वे, अनिल पुजहर, बंसती देवी, फोटो देवी, मिथेयस मुर्मू, सावित्री देवी आदि सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details