झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी ने कुरवा पंचायत में सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण, अनियमितता पर बीपीओ को लगाई फटकार - Deputy Commissioner visited Kurwa Panchayat

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जामा प्रखंड के आसनसोल कुरवा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने के बाद बीडीओ को योजना पूरा करने का निर्देश दिया.

Deputy Commissioner visited Kurwa Panchayat of dumka
उपायुक्त राजेश्वरी बी

By

Published : Jan 10, 2021, 1:36 PM IST

दुमका: डीसी राजेश्वरी बी ने शेड्यूल कार्यक्रम के तहत जामा प्रखंड के आसनसोल कुरवा पंचायत में अधिकारियों के साथ दौरा किया और पंचायत में संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं से जुड़ी फाइलों और कार्य स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, पुलिसकर्मियों की समस्या को लेकर की चर्चा

बच्चों का बढ़ाया हौसला

उपायुक्त राजेश्वरी बी

इस दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कुरूआ गांव के उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाती नजर आयी. उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे दशवीं कक्षा के बच्चों को उत्साहित करते हुए बच्चों से सवाल भी पूछे और सवाल-जवाब के बाद पढ़ाई के टिप्स भी दिए. उन्होंने बच्चों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने पर जोर दिया. इसके बाद वो दुधानी गांव पहुंची जहां पर पीसीसी सड़क निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास ,पीएम सम्मान निधि से जुड़ी कई समस्याओं की जानकारी दी और समाधान करने का निवेदन किया.

उपायुक्त राजेश्वरी बी

मनरेगा के तहत डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता

इस दौरान उपायुक्त ने लोगों को समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया. इस दौरान वो मटिया गांव पहुंची जहां पर स्नान घर और डोभा निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में मनरेगा से बने डोभा निर्माण कार्य, पेयजल और स्वच्छता विभाग से बने स्नान घर में अनियमितता पायी गयी कि ये पहले से ही लंबित योजना का मामला है. जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. तीन लाख की लागत से बना डोभा का निर्माण कार्य राशि के अनुरुप नहीं किया गया है.

बीपीओ को फटकार

इसके अलावा कैराबनी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय का निरीक्षण किया और सुरेश पंजियारा का शौचालय देख नाराजगी जाहिर की. इस पर उपायुक्त ने बीपीओ ओर रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव से मॉनिटरिंग कर बचे कार्य को तय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने केराबनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और दुधानी गांव में निर्मित फेवर ब्लॉक का निरीक्षण किया. सोलर ड्रिंकिंग वाटर की साफ-सफाई पर जोर देने की बात कही.

आंगनबाड़ी सेविका से की मुलाकात
इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को त्वरित समस्याओं को निष्पादित करने का निर्देश दिया. क्षेत्र में घूम-घूम कर आम लोगों की समस्याओं को जाना और तय समय सीमा पर विकास कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी. आंगनबाड़ी में टीकाकरण करवा रही महिलाओं से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकरी ली और जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचल अधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार मिश्रा, मनरेगा बीपीओ गौरव कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार गुप्ता, मुखिया हेमलाल सोरेन समेत प्रखंड के कई अधिकारी और प्रखंडकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details