दुमका: वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सभी लगे हैं. इसमें सभी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं, आज दुमका में एक 6 साल की नन्ही बच्ची इशिका ने महीनों से अपने गुल्लक में जमा किये गए पैसे को सीएम हेमंत सोरेन को भेजा.
इशिका ने अपना गुल्लक दुमका की डीसी राजेश्वरी बी को सौंप दिया और कहा कि इसे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सीएम हेमंत सोरेन तक भेज दीजिएगा. इशिका ने कहा कि वह अपने गुल्लक के पैसे सीएम हेमंत सोरेन को देना चाहती है ताकि वे कोरोना को भगा सके. उसने एक संदेश भी दिया कोरोना मतलब घर में रहना और हाथ धोना.