झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे उप प्रमुख, बीडीओ को दिए कई आदेश - Deputy chief gave orders to BDO in Pakur

दुमका में रेड जॉन क्षेत्र से काम कर वापस अपने घर आने वाले 26 मजदूरों को सोमवार को जामा हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रवासी मजदूरों की स्थिति जानने पहुंचे उप प्रमुख से क्वॉरेंटाइन मजदूरों ने अपनी परेशानी बताई.

Deputy Chief reached Quarantine Center in jama to meet migrant workers
पाकुड़ में प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानने क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे उप प्रमुख

By

Published : May 18, 2020, 8:32 PM IST

जामा, दुमका: जिले में जामा हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानने उप प्रमुख पहुंचे. इस पर उप प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को सलाह देते हुए कहा कि खाना समय पर दिया जाए. साथ ही भोजन की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है. उन्होंने भोजन की प्लेट को बदलकर पत्तल का प्रयोग करने को कहा.

शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ बाहरी सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए कहा. इधर, सेंटर प्रभारी प्रीति लता टुडू ने बताया कि सोमवार को 26 मजदूरों का निबंधन कराया गया है. वहीं 11 को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही बताया कि अब तक 904 लोगों का निबंधन हुआ है. वहीं, कुल 680 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम, भाजपा पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, सहित अन्य मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details