दुमका:जामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को ट्रैक्टर मालिक मजदूर यूनियन संगठन ने पांच सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में लोगों ने धरना दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को मांग पत्र सौंपा गया.
5 सूत्री मांग को लेकर ट्रैक्टर मालिक मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र - Demonstration of Tractor Owner Mazdoor Union
मंगलवार को दुमका के जामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में ट्रैक्टर मालिक मजदूर यूनियन संगठन ने पांच सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.
![5 सूत्री मांग को लेकर ट्रैक्टर मालिक मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र Demonstration of Tractor Owner Mazdoor Union](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10302732-903-10302732-1611065536809.jpg)
दुमका में ट्रैक्टर मालिक मजदूर यूनियन का प्रदर्शन
राजेंद्र यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं और कृषि से संबंधित कार्यों में ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है. ट्रैक्टर मालिक को स्वतंत्रता से काम करने दिया जाए. पहले पकड़े गए सारे ट्रैक्टर को जिला प्रशासन छोड़ दे. यूनियन की तरफ से यह मांग की गई कि बालू घाटों का बंदोबस्त कर दिया जाए. जिसमें बालू उठाव का चालान काटा जाए. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी सड़क पर चल रहे ट्रैक्टर को पकड़कर ड्राइवर को प्रताड़ित नहीं करें. सभी पंचायत में बालू डिपो बनाने की मांग की गई है.
TAGGED:
dumka news