झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ मंदिर से अर्घा व्यवस्था हटाने की मांग, भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - बासुकीनाथ मंदिर में अर्घा

बासुकीनाथ मंदिर में अर्घा हटा कर स्पर्श पूजा कराने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने उपायुक्त दुमका से की है. इसको लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत के नागरिक एवं स्थानीय पंडा, पुरोहित समाज की मांग पर भारतीय जनता पार्टी दुमका जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त दुमका से मिलकर एक अनुग्रह पत्र सौपा.

Demand to remove Argha system from Basukinath temple
बासुकीनाथ मंदिर से अर्घा व्यवस्था हटाने की मांग

By

Published : Jan 28, 2021, 10:49 PM IST

दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में अर्घा हटा कर स्पर्श पूजा कराने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने उपायुक्त दुमका से की है. इसको लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत के नागरिक एवं स्थानीय पंडा, पुरोहित समाज की मांग पर भारतीय जनता पार्टी दुमका जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त दुमका से मिलकर एक अनुग्रह पत्र सौपा. इस दौरान मांग की कि वर्तमान में बाबा बासुकीनाथ मंदिर में अर्घा व्यवस्था को हटा कर स्पर्श पूजा करने की अनुमति दी जाय.

ये भी पढ़ें-धनबाद में जर्जर हो चुका है आयुष चिकित्सालय, डर-डर कर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

बताते चलें कि लॉकडाउन में कोरोना को लेकर प्रशासन ने बासुकीनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा पर रोक लगा दी थी. इससे बासुकीनाथ मंदिर पर आजीविका के लिए आश्रित पंडा पुरोहित और स्थानीय लोग परेशान थे. इसके बाद प्रशासन की ओर से अर्घा लगा दिया गया. हालांकि कई श्रद्धालुओं का कहना है कि अर्घा में जलअर्पण कर श्रद्धालु संतुष्ट नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां स्पर्श पूजा की मान्यता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details