दुमका:1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता और नियोजन नीति घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस कड़ी में मंगलवार को दुमका में फूलो झानो मुर्मू 1932 खतियान संगठन और दिसोम मरांग बुरु युग जाहेर अखड़ा के बैनर तले दुमका प्रखंड के कई गांव गारडी, भीखा, धोबनचिपा, मकरो, दुन्दिया, लेटो, विजयपुर में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दुमका के विधायक बसंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इसके साथ साथ विधायक लोबिन हेम्ब्रम को छोड़कर सत्ता पक्ष झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों का पुतला दहन किया गया. ग्रामीणों ने पुतलों की लाठी-डंडों से पिटाई भी की.
ये भी पढ़ें-क्या लोबिन को है कार्रवाई का डर? जनाक्रोश रैली में कहा- मुझे पार्टी से निकाल सकते हो माटी से नहीं
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दुमका के साथ पूरे झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति की मांग आदिवासी और मूलवासी कर रहे हैं. उनका आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार निरंकुश हो गई है, जिस कारण 03 अप्रैल को बोरियो में लोबिन हेम्ब्रम द्वारा आयोजित 1932 खतियान जन आक्रोश महासभा में लोगों को जाने से रोका जा रहा था. वर्तमान सरकार वादाखिलाफी कर रही है. चुनाव के समय यह वादा किया गया था कि सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ है. इसके साथ-साथ पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, जो सिर्फ जुमला साबित हो रहा है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति नहीं बन सकती है. इस बयान से ग्रामीण काफी नाराज और आक्रोशित हैं.
प्रदर्शनकारियों की अन्य मांगें इस प्रकार हैं
(1) वर्तमान स्थानीय नीति और नियोजन नीति को रद्द कर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाई जाए
(2) संथाली को प्रथम राजकीय भाषा घोषित किया जाय