दुमकाःजिले के जामा विधानसभा क्षेत्र के जामा प्रखंड में जल्द ही डिग्री कॉलेज बनने का काम शुरू हो जाएगा. इसको लेकर सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
दुमकाः जामा में जल्द ही बनेगा डिग्री कॉलेज, विधानसभा में सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - MLA Sita Soren
दुमका जिले के जामा विधानसभा क्षेत्र के जल्द ही डिग्री कॉलेज बनने का काम शुरू हो जाएगा. इसको लेकर सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव को मंजूरी दें दी है. जामा विधायक सीता सोरेन ने बताया कि राज्य सरकार ने निःशुल्क पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है.
डिग्री काॅलेज को लेकर जामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीता सोरेन ने सदन में सवाल उठाया था. विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि डिग्री काॅलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जामा विधायक सीता सोरेन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जामा प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार ने निःशुल्क पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है. इसको लेकर भूमि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अब शीघ्र भूमि पूजन कर काॅलेज बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.