दुमका:बीते चौबीस घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. दोनों दुर्घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र की है. जहां पहली घटना सुबह में घटी, जिसमें दो युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पंजाब का मोस्ट वांटेड फरार गेबी सिंह सरायकेला से गिरफ्तार, 12 मामलों में वांछित
हंसडीहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक समेत तीन की मौत हो गई. पहली घटना में मनोज मंडल और राहुल मंडल की जान चली गई, जो शादी समारोह में भाग लेने मोटरसाइकिल से गोड्डा रहे थे. दूसरी घटना दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर खसिया गांव के समीप घटी, जहां शादी समारोह में आए स्कार्पियो को स्टार्ट करने के लिए धक्का दे रहे युवक को हाइवा ने बेहरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में मृतक की पहचान साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र स्थित बाबू टोला निवासी मो. अबैदुल्लाह (23 वर्ष) के रूप में हुई है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई. वहीं, खसिया गांव की घटना के बाद ग्रामीणों की सहयोग से शव और स्कॉर्पियो को गड्ढें से बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में एक अन्य ग्रामीण भी आंशिक रूप से घायल हो गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाना ले गई. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.