झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्थर खदान से शव बरामद, कल पानी में खलासी समेत डूबा था हाइवा - खदान से शव निकाला

दुमका में पत्थर खदान से शव बरामद किया गया है. गुरुवार को पत्थर खदान में हाइवा गिरा था. 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खदान से शव निकाला गया. हाइवा खलासी की पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

dead-body-recovered-from-stone-mines-in-dumka-hyva-fell-yesterday
पत्थर खदान

By

Published : Feb 18, 2022, 4:55 PM IST

दुमकाः शिकारीपाड़ा पत्थर खदान एरिया में गुरुवार को अल्ताफ अंसारी नामक युवक हाइवा समेत पत्थर खदान में हाइवा गिरा था. क्रेन मंगवाकर पुलिस ने दो टुकड़े में बंटे हाइवा को तो निकाल लिया. लेकिन अल्ताफ खदान में भरे लगभग 25 फीट पानी में डूब गया. उसे निकालने के लिए देर रात तक प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. शुक्रवार सुबह से पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शव निकालने में लगी रही. आखिरकार ग्रामीणों ने खदान से शव निकाला. मृतक अल्ताफ अंसारी का हांसापाथर का रहने वाला था. यह घटना गुरुवार की है, जहां शिकारीपाड़ा प्रखंड के मंझलाडीह इलाके 150 फीट की ऊंचाई से हाइवा असंतुलित हुआ तो चालक उससे कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा था. लेकिन खलासी अल्ताफ हाइवा में ही फंसा रह गया. लेकिन 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुमका में पत्थर खदान से शव बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details