झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dumka: दुमका में निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव, पुलिस ने जतायी हत्या की आशंका - Dead Body Recovered In Dumka

दुमका में युवक की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-May-2023/jh-dum-01-hatya-10033_23052023162147_2305f_1684839107_1006.jpg
Dead Body Of Young Man Recovered In Dumka

By

Published : May 23, 2023, 7:20 PM IST

दुमकाःजिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तमड़ा गांव के होरनडिहा मोड़ के समीप एक निर्माणाधीन मकान के अंदर युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा था. इसके बाद लोगों ने इस बात की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन मामले की सूचना सरैयाहाट थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-दुमका में सब्जी विक्रेता की मिली लाश, घर वालों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस मामले की जांच में जुटीः पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. इस संबंध में पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है. मामले में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि डेड बॉडी पूरी तरह से सड़-गल गया है. देखने से ही ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है. साथ ही मृत युवक के तन पर कपड़े भी नहीं हैं.

हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान के अंदर फेंकाः वहीं मामले को लेकर सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि युवक की हत्या की गई है और शव को यहां लाकर ठिकाने लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर मिसिंग कंप्लेन का पता लगा रही है, ताकि जल्द से जल्द शव की शिनाख्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details