दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव स्थित कुएं से एक शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान चिकनिया गांव निवासी पलटन हेम्ब्रम के रूप में हुई है.
दुमका: भैरवपुर गांव में कुएं से शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस - दुमका क्राइम न्यूज
दुमका के भैरोपुर गांव स्थित एक कुएं से शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान चिकनिया गांव निवासी पलटन हेम्ब्रम के रूप में हुई है.
शव बरामद
इसे भी पढे़ं: दुमकाः ट्रक पलटने से 2 की मौत, अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
मामले की सूचना मिलते ही जामा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.