झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dumka: दुमका में रस्सी से बंधा महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल

दुमका के हंसडीहा में एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या कर शव को पत्थर खदान से समीप फेंक दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-June-2023/jh-dum-01-hatya-10033_18062023123319_1806f_1687071799_941.jpg
Woman Dead Body Recovered In Dumka

By

Published : Jun 18, 2023, 1:51 PM IST

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित एक पत्थर खदान के समीप पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव रस्सी से बंधा हुआ था. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर पत्थर खदान के समीप फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-दुमका के जरमुंडी थाना के सामने जब्त ट्रक में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

जीन्स-टीशर्ट पहनी हुई है महिलाःदुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के चोरबाटिया एरिया के पत्थर खदान के समीप एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. महिला लाल टी शर्ट और जीन्स पहनी हुई है. शव के कुछ ही दूर पर पुलिस को एक मंगलसूत्र भी मिला.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ः घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार पहनावे से महिला किसी संभ्रांत परिवार की प्रतीत हो रही है. हाथ में कंगन और ब्रांडेड घड़ी पहनी है. महिला के शरीर में रस्सी बंधा हुआ है. सम्भवतः उसे घसीट कर लाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव पत्थर खदान के पास फेंक दिया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिसःपुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details