झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, छानबीन में जुटी पुलिस - दुमका में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका

दुमका के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका
युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका

By

Published : Aug 2, 2020, 8:40 PM IST

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. यह शव गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक धान लगे खेत से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है कि मृतका को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हुई है. शव के सिर पर चोट का निशान है. फिलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. अगल बगल के गांव में सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details